Noida News : शराब के नशे में नाले में गिरने से हुई युवक की मौत के साथ ही विभिन्न हादसों में गयी 7 लोगों की जान

Nov 16, 2024 - 10:17
Noida News : शराब के नशे में नाले में गिरने से हुई युवक की मौत के साथ ही विभिन्न   हादसों में गयी 7 लोगों की जान
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव के पास शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति गहरे नाले में गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाले लक्ष्मण अहिरवार पुत्र खजूर अहिरवार उम्र 39 वर्ष बीती रात को शराब के नशे में बड़े नाले में गिर गया। नाले के पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :


सीढ़ियों से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित अम्रपाली सोसायटी में रहने वाले एक 36 वर्षीय व्यक्ति सोसायटी में सीढ़ियों से गिरा गया। गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धीरज सिंह पुत्र दिनेश चंद्र मूल निवासी जनपद हाथरस सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सोसायटी में रहते थे। वह बीती रात को सीढ़ियों से नीचे गिर गए। गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोसाइटी से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत
थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी से एक 20 वर्षीय युवक संदिग्ध हालात मे ऊपर  से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस राय पुत्र अभय कुमार राय थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहते थे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी से वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सड़क हादसों में युवती समेत 5 की मौत
जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है।
 पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में प्रकाश शर्मा 24 वर्ष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पूजा 26 वर्ष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के भाटी गोलचक्कर के पास हुए एक सड़क हादसे में अनंत राम पुत्र श्रीचंद उम्र 37 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में आनंदी पुत्र पुष्पेंद्र कुमार उम्र 18 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में उमेश पुत्र विनोद निवासी ग्राम सैथली की मौत हो गई है।