Noida News : मारपीट कर युवक की हत्या करने का आरोप

Sep 16, 2024 - 09:32
Noida News : मारपीट कर युवक की हत्या करने का आरोप
Google image

Noida News : एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने थाना सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्टअटैक से हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-17 की जेजे कॉलोनी में रहने वाली गीता देवी ने बताया कि बीते दिनों उनका 22 वर्षीय बेटा संतोष कुमार कॉलेज से घर आकर आराम कर रहा था। उसी समय लाल बाबू साहू, उसकी पत्नी और लक्ष्मण साहू आए और सुभाष को गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने संतोष को बुरी तरह से पीटा। संतोष के परिजनों को भी इस दौरान लाठी और डंडे से पीटा गया। परिजनों से मारपीट करने का जब संतोष ने विरोध किया तो आरोपियों ने उठाकर उसे जमीन पर पटक दिया। आरोपी जब मारपीट के बाद बाइक से जाने लगे तो संतोष ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। फिर आरोपियों ने संतोष के सीने पर वार किया। इस दौरान संतोष बाइक में फंस गया। लालबाबू इतने पर भी नहीं माना और लात घूसों से संतोष के सीने और पेट पर वार करता रहा।

गंभीर रूप से घायल संतोष को जब उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्टअटैक से होने की बात सामने आई है। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।