Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Aug 23, 2024 - 12:51
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाले शंकर शर्मा उम्र 32 वर्ष पुत्र रामचंद्र के परिजनों ने आज उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के बीएसएनल ऑफिस के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को कल मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

थाना से फेस- 2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।

 थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गांव इलाहाबाद निवासी रविंद्र चौहान उम्र 60 वर्ष पुत्र भगवती सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अपना घर आश्रय में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय मे रहने वाली 45 वर्षीय महिला को आश्रय में काम करने वाली शिवांगी ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए आज भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है