Noida News : साइबर अपराधियों को खाता उपलब्ध करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Noida News : नाइजीरियन गिरोह के ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले एक बदमाश को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सहारनपुर निवासी आसिफ अली के रूप में हुई है। ।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बीते साल कासगंज निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि विदेश में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की। युवती ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह जल्द ही उससे मिलने भारत आएगी। उसने करोड़ों रुपये की विदेशी मुद्रा और हीरे भी साथ लाने की बात कही। अचानक से एक दिन महिला ने शिकायतकर्ता के पास कॉल कर कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस में है। उसके पास एक इंटरनेशनल बांड है, जिसे भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कराना होगा। विदेशी मुद्रा और हीरे भी उसके बैग में हैं। कस्टम ड्यूटी देने के बाद ही विभाग के अधिकारी इसे ले जाने की अनुमति देंगे। इसके बाद युवती द्वारा बताए गए खाते में शिकायतकर्ता ने नौ लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। शिकायतकर्ता को लगा युवती जब उसके पास आएगी तो उसके पैसे उसे मिल जाएंगे। ऐसा वादा युवती ने किया भी था। हालांकि पैसे ट्रांसफर होने के बाद कथित विदेशी महिला ने शिकायतकर्ता से संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि सहारनपुर के आसिफ के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। आसिफ जब किसी काम से दिल्ली आया तो मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि गाजियाबाद के रवि से उसकी मुलाकात सहारनपुर के एक होटल में बीते साल हुई थी। उस वक्त आरोपी को पैसों की सख्त जरूरत थी। ऐसे में आसिफ ने अपनी सारे बातें रवि से साझा कर दी। रवि ने दबोचे गए आरोपी से कहा कि वह अपना एक बैंक खाता खुलवा ले, जिसमें सरकारी धन आएगा। उसमें से 30 प्रतिशत कमीशन उसका रहेगा। शेष मुझे दे देना। झांसे में आने के बाद जल्द अमीर बनने की लालसा में आसिफ ने अपने आधार कार्ड में अपने पिता के नाम के स्थान पर अपने दादा का नाम एडिट करवा कर बैंक खाता खुलवा लिया। उस खाते में पैसे आए थे, जिसका कमिशन आसिफ को रवि ने दिया था। आसिफ ने अपने दो-तीन आधार कार्ड अलग-अलग पते पर बनवा रखे हैं, जिससे पुलिस उसे पकड़ न सके। आसिफ के नाम से खुले खातों में ही ठगी की रकम आती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता के साथ नाइजीरियन गिरोह के ठगों ने ठगी की थी। आरोपी रवि की भी तलाश पुलिस कर रही है। गिरोह के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित गोविंद कुमार वर्मा मूलरूप से कासगंज के रहने वाले हैं, वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थानाक्षेत्र में रहते हैं।