Noida News : मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

Dec 17, 2024 - 20:02
Noida News : मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक , झूठी और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार किया है। 

Noida News : 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-37 के बस स्टैंड के पास से पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी शेख अताउल के रूप में हुई है। कई साल पहले उसका परिवार बांग्लादेश से भारत आया था। आरोपी के पास से तमंचा, चाकू और आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मिनट पांच सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति संवैधानिक पद पर बैठे जननेता को मारने की धमकी दे रहा था। यही नहीं उसने सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली कई बातें वीडियो में कही। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई। यूजर यूपी और नोएडा पुलिस को वीडियो में टैग कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल द्वारा थाना सेक्टर 39 में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी ने संवैधानिक पद पर बैठे एक महत्वपूर्ण नेता के खिलाफ झूठे और भड़काऊ बयान दिए। वीडियो में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंसा के लिए उकसाने जैसी बातें कहीं गईं, जिससे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काफी समय पहले उसका परिवार बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के जनपद मालदा आ गया था। मालदा आकर आरोपी परिवार के साथ रह रहा था और गाड़ियों में सामान लोड करने का काम करता था। कई साल पश्चिम बंगाल में गुजारने के बाद आरोपी दिल्ली के शाहिन बाग आ गया और यहीं पर रहने लगा। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी कौम के ही कुछ लोगों ने बीते दिनों बताया कि एक बड़े नेता मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं। इसी बात पर उसने उस नेता के खिलाफ एक वीडियो बनवाकर उसमें भड़काऊ बयान दिया। शेख अताउल से आपत्ति जनक तस्वीर व नाजायज तमंचे व चाकू के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि फोटो वह अपने कौम के लोगों को दिखाने के लिए रखता है। तमंचा व चाकू सुरक्षा के लिए रखता है।

पुलिस ने जैसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया वह रोने लगा। उसने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। वायरल वीडियो को कई हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी साझा किया था। वायरल वीडियो में आरोपी ने जिस राजनेता के खिलाफ टिप्पणी की उन्हें विशेष सुरक्षा मिली हुई है। देश के भीतर और बाहर से उन्हें लगातार धमकियां मिलती हैं। वीडियो में अलगाववादी और भडकाऊ बातें करके प्रदेश व देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया। आरोपी ने वीडियो में एक अन्य प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री की सराहना भी की है।