Noida News : डस्ट पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए चलेगा विशेष अभियान, खुले में निर्माण सामग्री मिलने पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जिले में डंपर व ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोडिंग एवं बिना ढके सामग्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जनपद में कहीं पर भी कूड़ा करकट जलता हुआ पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाए। डस्ट की रोकथाम के लिए नियमित स्प्रिंकल द्वारा पानी का छिड़काव तथा मैकेनिकल स्वीपिंग द्वारा रोड की साफ-सफाई कराई जाए।
डीएम ने जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा अभी तक वृक्षों की जियो टेगिंग नहीं कराई गई है, वह जल्द ही जियो टेगिंग कराएं। बैठक में उन्होंने सभी विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण सत्यापन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने तथा वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हांकन के निर्देश दिए।
जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के कार्रवाई की जाए। डूब क्षेत्र में होर्डिंग लगाये जाये कि डूब क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी नोएडा उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी ग्रेटर नोएडा डीके गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।