Noida News : सोसाइटी की दसवीं मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Noida News : थाना सेक्टर- 142 क्षेत्र के एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
Noida News :
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि साहिल अग्रवाल पुत्र यशपाल उम्र 30 वर्ष थाना क्षेत्र में स्थित सुपर ईकोटेक सोसाइटी के दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए थे। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले अमरकांत पुत्र अशोक कुमार उम्र 34 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो ने की आत्महत्या
नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -तीन क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले कन्हैया पांडे पुत्र काशीनाथ पांडे उम्र 23 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के नगली शाहपुर गांव में रहने वाले जयपाल पुत्र लीलाराम उम्र 40 वर्ष में मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।