Noida News : शादी के बाद उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान के लिए गांवों में कमेटी का होगा गठन
Noida News : सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में गुर्जर आर्ट एण्ड कल्चरल ट्रस्ट द्वारा गुर्जर अधिवक्ता परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज में शादी के बाद पारिवारिक विघटन व शादी टूटने की बढ़ रही समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
गुर्जर आर्ट एण्ड कल्चरल ट्रस्ट के सदस्य रामकुमार तंवर ने बताया कि आज हमारे समाज में बहुत तेजी से एक ऐसी बीमारी फैल रही है। गुर्जर समाज मे तेजी से बढ़ रही समस्या शादी के बाद पारिवारिक विघटन व शादी टूटने संबंधी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यक्रम में चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि अगर जल्द ही इसका कोई समाधान न निकाला गया तो आने वाले समय में यह समस्या और विकट हो जायेगी। जिसमें शादी क्यों टूट रही है व कैसे बचाई जा सकती है, शादी के बाद लड़का-लड़की दोनों के परिवार द्वारा उनके बीच में पर्सनल दखलंदाजी व उसमें पड़ने वाले दुष्परिणाम, बेमेल शादियों पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर विचार कर उनका समाधान निकालने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सर्वसम्मित से निर्णय लिया कि इस समस्या के समाधान के लिए गांव-गांव में एक कमेटी बनाई जायेगी। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी और इन गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श हो सके। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, पश्चिम यूपी से दिवाकर सिंह बिधुरी, रामफुल सिंह भाटी, निरंजन नागर, राजकुमार भाटी, पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी, चौधरी यशवीर सिंह, बिजेंद्र भड़ाना, एडवोकेट अंजू तंवर, निशु अवाना, डॉ रीना चौधरी, हितेंद्र चौधरी, जितेंद्र तंवर, सुरेंद्र भाटी, करमवीर गुर्जर, लेफिटीनेंट कमांडर दीपक भाटी, सशींदर भाटी, राहुल बिधुरी, अजय चौधरी, मुकेश कसाना, प्रवीण कसाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।