Noida News : फैक्ट्री मालिक की कार से डेढ़ लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

Jan 11, 2025 - 14:20
Noida News : फैक्ट्री मालिक की कार से डेढ़ लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति की कार से बदमाशो ने बैग चोरी कर लिया। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपया रखा था।

Noida News :

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  थाना बादलपुर क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाली हरीश शर्मा अपनी कार में सवार  होकर जा रहे थे तभी बदमाशो ने उनका बैग  उनकी कार से चोरी कर लिया। उनके बैग में डेढ़ लाख रुपया रखा था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कुछ लोगों कहना है कि बदमाशों ने हवाई फायर करके शर्मा को भयभीत कर उनका बैग लूट लिया है। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।