Noida News : आग की चपेट मे आकर स्कोडा की 35 कारें जली
Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित एक बंद पड़े फैक्ट्री के प्लाट मे आज भयंकर आग लग गई। उक्त प्लाट में स्कोडा कंपनी की पुरानी कारे जो की स्क्रैप की गई थी, वह रखी हुई थी। इस घटना में 35 पुरानी कारें जल गई हैं।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 8 में काफी दिनों से बंद पड़े एक प्लाट में आज आग लग गई। यहां पर स्कोडा कंपनी की पुरानी कारे जो की स्क्रैप की गई थी, वहां पर रखी थी। उन्होंने बताया कि 6 गाड़ियों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ अपने बताया कि करीब 35 कारें जल गई हैं। इस घटना में कोई जन हानि नहीं है।