Noida News : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर शहीदों को नमन, जागरूकता के लिए पैदल मार्च

Apr 14, 2024 - 15:13
Noida News : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर शहीदों को नमन, जागरूकता के लिए पैदल मार्च
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करते अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा

Noida News : अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज फेज-प्रथम स्थित फायर स्टेशन नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों के साथ 14 अप्रैल 1944 में शहीदों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं आमजन को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में पैदल मार्च निकालकर शहरवारियों को आग के कारण होने वाले हादसों में संपत्ति और जन-जीवन की क्षति को कम करने के उपायों से जन साधारण को अवगत कराया गया।


कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा, डीसीपी यातायात अनिल यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे सहित अन्य अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस मौके पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लैग भी लगाये गये। 

आज से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संकल्प अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें पर प्रकाश डालते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा की अगुवाई में कमिश्नरेट के विभिन्न फायर स्टेशनों से आये अग्निशमन वाहनों के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आमजन को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे संबंधित पम्पलेट वितरित करने के लिए फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-15 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर 3 व 4 के मध्य से हरौला होते हुए वापस फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया तथा अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।

इस अवसर पर मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 14 अप्रैल सन 1994 को मुंबई बंदरगाह में एक मालवाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था। जिसने संपूर्ण बंदरगाह को हिला दिया था। उस आग में 144 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए थे, जिसमें से अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसके उद्देश्य रह साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जागरूकता संबंधी यह सप्ताह 14 अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 अप्रैल तक आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य अग्निकांडों में संपत्ति और जनजीवन को होने वाली क्षति को कम करने के उपायों से जनसाधारण को अवगत कराना होता है।