Noida News : फरार बस चालक की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश जारी

Jun 12, 2024 - 23:30
Noida News : फरार बस चालक की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश जारी
फरार बस चालक की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश जारी

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट के निकट मंगलवार शाम हुए हादसे के आरोपी बस चालक की तलाश में नोएडा पुलिस की दो टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। हादसे के बाद फरार हुए बस चालक ने मोबाइल फोन बंद कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि बस लखीमपुर खीरी के गांव पनाई का रहने वाला रोहित चला रहा था। बस मालिक से संपर्क करने के बाद चालक की पहचान की गई है। हादसे में जान गंवाने वाले दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। हादसे में घायल एक अन्य युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

Noida News

पुलिस के मुताबिक श्रीराम अपार्टमेंट की दीवार के किनारे मथुरा के भगत सिंह मोमोज का ठेला लगाते हैं। ठेले पर नेपाल के दीपक, सुशील और पवन काम करते थे। मंगलवार शाम 6 बजकर 54 मिनट पर अवाना टूर एंड ट्रैवल्स की बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेले पर मौजूद सुशील और दीपक बस के नीचे घसीटते हुए चले गए। रफ्तार तेज होने के कारण बस तीनों नेपाली युवकों को कुचलते हुए दीवार तोड़कर सोसायटी में जा घुसी। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सुशील को उपचार के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के समय बस बस कुछ लोगों को लेकर सेक्टर-117 से सेक्टर-118 की तरफ आ रही थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था। दीवार में टकराने से हादसे के दौरान बस भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।