Noida News : सेक्टर-18 में कैब के इंतजार में खड़ी युवती से सरेशाम अश्लील हरकत, दो गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 में कैब के इंतजार में खड़ी एक मीडिया कर्मी युवती से सरेशाम अश्लील हरकत व अश्लील फत्तियां कसने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-18 में कैब का इंतजार कर रही एक मीडिया कर्मी युवती के ऊपर बाइक सवार दो युवकों ने अश्लील फत्तियां कसी है। उन्होंने बताया कि सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की, तथा पीड़िता से संपर्क कर मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई।