Noida News : पांच गेमिंग जोन को जारी हुआ नोटिस
Noida News : गुजरात प्रांत के राजकोट के गेमिंग जोन में हुए हादसे के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर में चल रहे सभी 27 गेमिंग जोन की जांच की गई तो पांच में खामियां मिलीं। इनके संचालन की संबंधित विभाग से मंजूरी भी नहीं ली गई थी।
Noida News
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जांच के बाद अग्निशमन विभाग ने पांचों गेमिंग जोन की रिपोर्ट जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को भेजी थी। टीम की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने इन गेमिंग जोन को बंद कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसी दशा में सक्षम न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकता है। इसमें 6 महीने सजा का प्रावधान है या फिर जुर्माना 20 हजार रुपये हो सकता है। बाद में प्रतिदिन इसे 500 रुपये देकर बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग जोन बंद कराए जाने और मुकदमे की कार्रवाई को नोटिस में जरूरी भी बताया गया है। गेमिंग जोन को जारी हुए इन नोटिस की कॉपी पुलिस को भी डीएम ऑफिस से भेजी गई है। इसमें यह कहा गया है कि मंजूरी न लेने तक इन गेमिंग जोन को बंद करवाकर सूचना दी जाए।