Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एनईए ने आयोजित किया होली मिलन, सीईओ ने दी शुभकामनाएं

Mar 23, 2024 - 13:06
Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एनईए ने आयोजित किया होली मिलन, सीईओ ने दी शुभकामनाएं
नोएडा सीईओ लोकेश एम को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते एनईए के पदाधिकारी

 Noida News : नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की यूनियन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) द्वारा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 

Noida News : कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री, मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र कुमार गुप्ता, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार गुप्ता, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर, डीपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल, जन स्वास्थ्य के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, विद्युत यांत्रिकी विभाग के उपमहा प्रबंधक राजेश कुमार, जल विभाग के महाप्रबंधक आरपी सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, एसोसिएशन अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, वीरपाल, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र व धर्मपाल भाटी, राम अवतार शर्मा, राकेश भाटी, देशराज, श्रवण चौहान, प्रमोद कुमार यादव, नर सिंह यादव, सुरेंद्र प्रताप, मदन शर्मा, जितेंद्र कुमार के अलावा विभिन्न संगठनों के किसान नेता, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।