Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच ने नोएडा प्राधिकरण का किया पुतला दहन
Noida News : संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 23 फरवरी को दिल्ली चलो अभियान को सफल बनााने के लिए भारतीय किसान यूनियन मंच ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। गांव शाहपुर-गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, गेझा, नंगली-वाजिदपुर, छपरौली, दोस्तपुर, मंगरौली के बाद गांव झटटा में बैठक की। इस दौरान किसानों पर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों के विरोध में नोएडा प्राधिकरण का पुतला दहन किया।
Noida News : दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों में बैठक
Noida News : इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराकर यह दर्शना चाहता है कि वह किसानों का काम नहीं करेगा और पुलिस प्रशासन के दम पर किसानों का शोषण करता रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान नोएडा प्राधिकरण से किसी भी कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे और जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता तब तक निरंतर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। इसी क्रम में 23 फरवरी को 1 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र होकर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली के लिए किसान कूच करेंगे।