Noida News : गौतमबुद्ध नगर में सांसद बनने के लिए तीन महिलाएं समेत 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद पद के लिए चुनाव लड़ रहे अब तक कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। सांसद बनने की दौड़ में तीन महिलाएं भी शामिल है। आज 9 विभिन्न राजनीतिक पाटिर्योंं व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया।
Noida News :लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के द्वारा कुल 52 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये जा चुके हैं।
Noida News :अब तक भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा, इखलाक, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी नारावेदश्वर, निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा, महकार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी बबली, निर्दलीय प्रत्याशी महेश कुमार सोनी, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी प्रत्याशी रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, निर्दलीय प्रत्याशी संजय शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक,निर्दलीय प्रत्याशी गीता रानी शर्मा ने नामांकन किया।
Noida News : जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी।