Lok sabha election : भारी सुरक्षा के बीच गौतम बुद्ध नगर में शुरू हुआ मतदान

Apr 26, 2024 - 09:34
Apr 26, 2024 - 09:43
Lok sabha election : भारी सुरक्षा के बीच  गौतम बुद्ध नगर में शुरू हुआ मतदान
भारी सुरक्षा के बीच बीच गौतम बुद्ध नगर में शुरू हुआ मतदान

Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आज सुबह से मतदान शुरू हो गया। शुरुआती दौर में कहीं पर कुछ ईवीएम मशीनों में खराबी की सूचना आई जिन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया। सुबह से ही यहां के सेक्टरो, सोसाइटी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिखे। गर्मी होने के चलते ज्यादातर लोग सुबह के समय मतदान करने के इच्छुक दिखाई दिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मतदान करने के बाद वे अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर जाएंगे। क्योंकि आगे 2 दिन की लगातार छुट्टियां हैं। गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता आज करेंगे। गौतमबुद्धनगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधानसभाओं के 2717 बूथों पर वोट डाले जा रहे है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान सुरक्षा की मदीना नजर 10 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले को 26 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जबकि नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। यह जिम्मेदारी तीनों संबंधित एसडीएम को दी गई है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान का जायजा लेंगे। मतदान के बाद भी पोलिंग पार्टियां ईवीएम को लेकर फूल मंडी पहुंचेंगी। वहां स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को विधानसभा वार रखा जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वोट डालने जरूर जाएं। किसी को मतदान करने में परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

मतदाता अपनी कार से मतदान करने जा सकते है, लेकिन उनको अपनी कार मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर रोकनी होगी। वहां से पैदल बूथ तक जाना होगा। कार के सभी कागजात साथ रखने होंगे। वाहनों को 200 मीटर दूर रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात होगा। वहीं, मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन और वायरलेस सेट ले जाने पर रोक है। किसी को भी इसकी अनुमति नहीं है।

Loksabha election : 

  मतदान के दौरान चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। फूल मंडी में स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा। मतदान के दौरान किसी कर्मचारी को चिकित्सकीय सुविधा की जरूरत होगी, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला एंबुलेंस प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थान पर 108 की 14 एंबुलेंस तैनात की गई है। जिससे इमरजेंसी आने पर तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

चोट या मोच आने पर मतदान केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के इंतजाम हैं। चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिकल टीम तैयार है। हर संवेदनशील बूथों पर रेपिड रिस्पांस टीम लगी है। अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए हैं। मतदान कर्मी को हीट स्ट्रोक पड़ने की स्थिति में कोल्ड रूम में इलाज होगा।