Greater Noida News : थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
थाना ईकोटेक- प्रथम के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र रामफल (उम्र 45 वर्ष) निवासी दनकौर अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात को गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई। उनकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।