Greater Noida News : मजदूर ने की आत्महत्या

Jul 20, 2024 - 14:02
Greater Noida News : मजदूर ने की आत्महत्या
google image
Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के निर्माणाधीन साइट पर काम करने वाले मजदूर ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 
Greater Noida News :
 थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना रघुपुर क्षेत्र में निर्मला अधीन एक बिल्डिंग में काम करने वाला अलोक हक पुत्र अनवर उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को कंस्ट्रक्शन साइट  पर बनी झुकी में कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक कुछ दिन पूर्व ही पश्चिमी बंगाल से लौटकर ग्रेटर नोएडा आया था।