Greater Noida News : किसान कोटा का प्लाट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी

Jul 1, 2024 - 11:35
Jul 1, 2024 - 12:54
Greater Noida News : किसान कोटा का प्लाट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने किसान कोटा का प्लाट बेचने के नाम पर उससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी कर ली है। 

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत कोयल ने बताया कि सृष्टि सिंह पुत्री योगेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रामवीर भाटी तथा धर्मेंद्र को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार दोनों आरोपी उसके पिता की परिचित हैं। इन लोगों ने किसान कोटा का एक प्लांट जो की 80 वर्ग मीटर का था, उसे बेचने के लिए 15 लाख 40 हजार रुपए में सौदा तय किया। उसने आरोपियों को सारी रकम दे दी, लेकिन आरोपी धोखाधड़ी करके उसे प्लाट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्लाट बेचने के नाम पर 3 करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी

 थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने प्लाट बेचने के नाम पर उससे 3 करोड़ 42 लाख 11 हजार 300 रूपए ले लिया तथा धोखाधड़ी करके उसकी रकम हड़प ली।थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित प्रदीप कुमार जैन की शिकायत पर राजीव गोयल, संजय गोयल, जितेंद्र पाल सिंह, मनजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है