Greater Noida News : एम्स पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे दो गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक इंस्टिट्यूट में चल रहे एम्स पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में एक व्यक्ति दूसरे की जगह पर परीक्षा देता हुआ पाया गया। इस मामले में एम्स प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थल कमांडिंग ऑफिसर दक्ष चौधरी तथा श्रीमती अधियारीमा गोमेज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 जुलाई को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित अंजनी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में एम्स पैरामेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही थी। उनके अनुसार नीतीश नामक व्यक्ति का जब बायोमेट्रिक और आधार सत्यापन किया गया तो वह बेमेल दिखा, तथा सत्यापन सफल नही हो पाया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह किसी दूसरे व्यक्ति की जगह पर परीक्षा दे रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में प्रशांत, मनीष गोस्वामी तथा नितेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रशांत और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि नीतीश ने 2 लाख रुपए में परीक्षा देने के लिए दोनों को हायर किया था। नीतीश फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।