Greater Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में एक 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मंगलवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आ गए।
Greater Noida News :
उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर रोहित शर्मा पुत्र अखिलेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी जनपद हाथरस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में श्याम किशोर सिंह पुत्र स्वर्गीय भैरव सिंह उम्र 54 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गए। वह मूल रूप से जनपद सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले थे, तथा मौजूदा समय में बम्हैटा गांव में रहते थे। उन्होंने बताया कि घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।