Greater Noida News : सड़क हादसे में पिकअप वैन चालक की मौत
Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंकज पुत्र संजीव निवासी यमुना नगर हरियाणा उम्र 24 वर्ष बीती रात को पिकअप वैन लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे, तभी उनकी वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस घटना में पंकज पिकअप के अंदर बुरी तरह से फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पिकअप वैन से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।