Greater Noida News : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को कमल किशोर पांडे ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता राजेश पांडे गांव खेड़ा धरमपुर में रहते थे। शह ई-रिक्शा में सवार होकर 19 सितंबर को जा रहे थे। दोपहर 2:00 बजे के करीब वह ई- रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक यूपी रोडवेज के बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल राजेश पांडे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया की बीती रात को पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बस चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है
।