Greater Noida News : जिला कारागार में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

Apr 15, 2024 - 13:47
Greater Noida News : जिला कारागार में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
जिला कारागार में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन


Greater Noida News : रोटरी क्लब ग्रेनो व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने जिला कारागार में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया।


रोटरी क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया जिला कारागार में महिला स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर में डा० रिचा त्यागी ने जेल में बंद महिला बंदियों की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर व् जनरल आदि की जांच की। महिलाओं में हीमोग्लोबिन की समस्या ज्यादा रहती है, जिसके लिये उनको सही खान पान व सर्वाइकल के लिए सही व्यायाम की जानकारी दी गयी। हॉस्पिटल द्वारा महिला बंदियों को कैल्शियम, विटामिन डी, हीमोग्लोबिन, दर्द, बुखार की दवाई व सेनेटरी पैड भी निःशुल्क दिये गये। शिविर में कपिल शर्मा, मुकुल गोयल, विशाल तायल, डा. रिचा त्यागी, डा. कुलजीत, डा. अंजली, रीना, मीनाक्षी, रवि, जिला कारागार से जेलर जेपी तिवारी, मनोरमा सिंह, मुकेश प्रकाश, डा शिव शंकर गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।