Greater Noida News : स्कूल की शर्त मानो, नहीं तो बच्चे को दूसरी जगह पढ़ाओ

May 11, 2024 - 16:07
May 11, 2024 - 16:08
Greater Noida News : स्कूल की शर्त मानो, नहीं तो बच्चे को दूसरी जगह पढ़ाओ
Google image

Greater Noida News : सेक्टर सिग्मा फर्स्ट स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में ट्यूशन फीस एवं ट्रांसपोर्ट फीस के नाम पर अभिभावकों के साथ शोषण कर रहा है। इस संबंध में अभिभावक स्वतंत्र भड़ाना में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत की है।

अभिभावक सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का दाखिला वर्ष 2015 में कराया था। दाखिले के समय स्कूल प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक कमेटी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कक्षा 10 तक बच्चों की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। लेकिन प्रत्येक वर्ष स्कूल प्रशासन के द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट फीस भी स्कूल के द्वारा पूरे एक वर्ष का लिया जा रहा है जबकि बच्चे सिर्फ ट्रांसपोर्ट का उपयोग 11 महीने ही करते हैं। उन्होंने बताया कि आज जब इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर आप स्कूल की शर्त नहीं मानेंगे तो अपने बच्चों को कहीं और जगह पढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है।