Greater Noida News : पांच लोगों पर किशोरी को अगवा करने का आरोप

Jan 7, 2025 - 11:39
Greater Noida News : पांच लोगों पर किशोरी को अगवा करने का आरोप
Surajpur Police Station
Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच लोगों ने उसकी नाबालिक  बेटी को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। पीड़ित के अनुसार यह लोग उसकी बेटी की शादी एक युवक से करवाना चाह रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गुलिस्तानपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 26 दिसंबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी को शिवकास, दीपक, संदीप दीक्षित, शैलेंद्र पांडे और विक्की पांडे बहला- फुसलाकर घर से ले गए। जब उन्होंने इनसे बात की तो इन्होंने कहा कि वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर है। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि उनकी बेटी घर आ जाएगी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों में विक्की उसकी बेटी के साथ शादी करना चाह रहा है। वह उसकी बेटी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर चला गया। पीड़ित ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।