Greater Noida News : दोहरे हत्याकांड मे शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नही होने पर परिजनों मे आक्रोश, पुलिस आयुक्त कार्यालय का किया घेराव
Greater Noida News : दीपावली के दिन थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में नाली के पानी के निकास को लेकर चाचा- भतीजे की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन आज दोपहर को पुलिस आयुक्त के सूरजपुर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर वे धरने पर बैठ गए हैं। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। परिजनों के अनुसार जब तक मुख्य आरोपी और इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी वे लोग धरना से नहीं उठेगें। वहीं पीड़ित परिजनों से पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही हुई है तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद परिजन अपने घर वापस लौट गए।

