Greater Noida News : जमीनी विवाद के चलते जानलेवा हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Aug 31, 2024 - 10:06
Greater Noida News : जमीनी विवाद के चलते जानलेवा हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल
Google image

Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की जमीनी विवाद के चलते दर्जन भर लोग लाठी डंडे और अवैध हथियार से लैस होकर उसके घर पर आए तथा उन लोगों ने मारपीट कर 4 लोगों को अधमरा कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुदस्सिर पुत्र उमर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मेहंदीपुर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित संसार मेहंदीपुर गांव के पास उनका दो प्लाट है। एक पर वह काबिज है। जबकि दूसरे पर नसरू, नफीस काबीज है। पीड़ित के अनुसार 30 अगस्त को वह अपने प्लाट पर काम करवा रहे थे, तभी हाजी नसरू, नफीस, शकील, मुबारक आदि वहां पर आए। इन लोगों ने प्लाट पर हुए निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार गांव के कुछ लोग मौके पर आए तथा उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।

Greater Noida News : 

 थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि 1 घंटे बाद नसरू आदि दर्जन भर में लोग उसके घर पर धारदार हथियार, तमंचा, लोहे की राड आदि से लैस होकर आए। इन लोगों ने घर पर आते हैं उनके और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना में उनके भाई जान मोहम्मद, जुनेद, असर व साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को इन लोगों ने इतना मारा कि वे मौत के कगार पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चारों लोगों को मरा हुआ समझकर आरोपी घर से भाग गए तथा उन्होंने धमकी दी है कि पूरे परिवार की हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रीत की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।