Greater Noida News : साइबर अपराधियों ने खाते से निकाले एक लाख रूपए
Greater Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई के साथ धोखाधड़ी कर अज्ञात साइबर अपराधियों ने खाते से 1,02,000 रूपए निकाल लिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मोहित शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम रोजा जलालपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई प्रवीण कुमार के फोन पर 23 अप्रैल को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है। उसका वेरिफिकेशन करना है। उसने प्रवीन के आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल ऑनलाइन भरने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने कार्ड की डिटेल भरी उसने उनके खाते को हैक कर लिया तथा दो बार में उनके खाते से 1 लाख 2 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।