Greater Noida News :थाना बीटा- दो क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि ग्राम नटो की मढैया के पास एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिवम पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह जनपद हापुड़ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नोएडा (युगकरवट)। विभिन्न जगहों पर रहने वाले 2 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले माता प्रसाद पुत्र राम गुरु उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह मूल रूप से जनपद फैजाबाद के रहने वाले थे। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती श्रीमती बीना पत्नी बाबू उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतका की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।