Greater Noida News : प्राधिकरण ने ई-बस चलाने के लिए शासन से मांगी स्वीकृति

Mar 4, 2024 - 13:48
Greater Noida News : प्राधिकरण ने ई-बस चलाने के लिए शासन  से  मांगी स्वीकृति
Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ई -बस चलाने की योजना बना रहा है। गौतमबुद्ध नगर में 10 बसों के लिए  रूट तैयार किए गए हैं। इन रूटों पर शासन से ई-बस चलाने की स्वीकृति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद प्राधिकरण की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा । बस सेवा शुरू होने से ग्रेनो से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा को बसे हुए तीन दशक से अधिक समय बीत गया है, लेकिन यहां पर सार्वजनिक परिवहन के साधन नाममात्र हैं। यहा पर ऑटो ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे लोग इधर उधर जा सकते हैं। इसके लिए लोगों को ज्यादा रकम खर्च करना पड़ता है  है। ग्रेनो प्राधिकरण ने जिले में ही नहीं बल्कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को भी जोड़ने का प्रयास किया है। ई-बस चलाने से पहले ही एक रूट गाजियाबाद विजयनगर रेलवे स्टेशन का भी बनाया गया है। पहले चरण में 10 बसें चलाई जाएंगी।
ग्रेनो के फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की ओर से बोड़ाकी में एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। संगठन के महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि रेल से सफर करने के लिए लोगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। इसके लिए संगठन की ओर से बोड़ाकी में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना बनाई गई है। रूट को इस तरह तैयार किया गया है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक लोग बस से पहुंच सकें। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।