Greater Noida News : व्यापार बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन, एलिवेटेड रोड, अतिक्रमण व जीएसटी मामलों पर हुई चर्चा

Aug 29, 2024 - 19:02
Aug 29, 2024 - 19:04
Greater Noida News : व्यापार बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन, एलिवेटेड रोड, अतिक्रमण व जीएसटी मामलों पर हुई चर्चा

Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का समाधान करने के मकसद से गुरूवार को जिला मुख्यालय पर व्यापार बंधु की बैठक हुई। आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा भंगेल एलिवेटेड रोड, अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, विद्युत, सड़कों की मरम्मत, आरटीओ व जीएसटी से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।


डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हो रही व्यापारियों की समस्या को प्रमुखता से रखते हुए विभिन्न समस्याओं से संबंधित 8 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।


इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ सुनिश्चित करें। जिससे जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद में प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दादरी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान डीएम ने व्यापारी नेताओं से कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर व्यापार बंधु की बैठक का इंतजार न करें। अपनी समस्याओं को विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को तत्काल दें, जिससे समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग गौतम बुद्ध नगर रोहित मालवीय, ट्रैफिक से रामा कृष्णा, सत्येन्द्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण से सुधीर, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, रवि शर्मा, सचिन गोयल, राजेश कुमार, अंकित गोयल, मनोज गोयल, ज्ञान अग्रवाल, मनोज भाटी सहित अन्य उपस्थित रहें।