Greater Noida News : मोटो जीपी रेस करवाने वाली कंपनी पर लगे आरोप पाए गए सही
Greater Noida News : गौतम बुध नगर में स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस आयोजित करने वाली कंपनी फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स की अनियमितताओं की जांच कर रही यमुना प्राधिकरण (यीडा) की टीम ने कंपनी पर लगे सभी आरोप सही पाए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार कंपनी गैर सूचीबद्ध है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 10 लाख तथा प्रदत्त पूंजी मात्र 1.27 लाख रुपये है। कंपनी पर वेंडरों की देयता और रेस के लिए किए गए कार्यों की लागत में असमानता मिली है। इसकी पूरी रिपोर्ट 16 जून को शासनस्तर पर प्रस्तावित बैठक में पेश की जाएगी।
Greater Noida News :
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा है कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 मई 2022 को रजिस्टर्ड फर्म गैर सूचीबद्ध है। कंपनी को इस तरह के आयोजन का कोई अनुभव नहीं था। यही कारण है कि कंपनी ने इन्वेस्ट यूपी के साथ अनुबंध किया। कंपनी ने स्पेन की डोरा कंपनी को लाइसेंस शुल्क का 120 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। इस संबंध में डोरा कंपनी को बताया गया कि यह पैसा प्रदेश सरकार से दिलवाया जाएगा।
Moto GP :
वहीं कंपनी ने 15 फरवरी 2023 को दिए अपने पत्र में कुल व्यय 42.33 करोड़ रुपये दिखाया है। जबकि वेंडरवार अंतिम राशि 41.09 करोड़ तथा पत्र के साथ संलग्न टैक्स इनवाइस के अनुसार यह राशि 39.871 करोड़ है। आयोजन में ट्रैक खर्च व निवेशक सम्मेलन पर 45.06 करोड़ व्यय दिखाया है। इससे मोटो जीपी रेस के दौरान काम और भुगतान में असमानता दर्ज किया गया है। कंपनी ने कार्यों और भुगतान से संबंधित कोई विस्तृत विवरण भी जमा नहीं किया है। इससे पहले प्राधिकरण की टीम ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी के लिए हुए विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया था।
प्राधिकरण की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में 11 वेंडरों के 37 करोड़ रुपये बकाया होने का खुलासा किया गया था। इसमें जेपी समूह को ट्रैक का 14 करोड़ किराया व ट्रैक का रखरखाव करने वाली सालिटियर इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का छह करोड़ रुपये शामिल है। साथ ही नेशनल डिटेक्टिव सिक्योरिटी एंड एलाइड मैनेजमेंट कंपनी का 22.49 लाख रुपये और होटल रूम किराये पर देने वाली हितांशी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का 53.33 लाख बकाया है। जबकि विश्वकर्मा फैसीलिटी प्राइवेट लिमिटेड का हाउसकीपिंग का 20 लाख रुपये बकाया है। इसी तरह एगकोंन एक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शक्ति ग्रीन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, नवीन ट्रिमिक्स फ्लोरिंग, रवींद्र सिंह ट्रिमिक्स ने ट्रैक के रखरखाव को दो माह तक मशीने किराये पर दी थी, जिसका लगभग पांच करोड़ रोका गया है।
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा है कि फेयर स्ट्रीट कंपनी आयोजन से पहले ही पंजीकृत हुई थी। इसे मोटो जीपी रेस का कोई अनुभव नहीं था। कंपनी की जांच में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट शासन को भेजकर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश की गई है। वही फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने सरकार से मिले फंड का सही दिशा में उपयोग किया था। सरकार की ओर से फंड के उपयोग की रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। जो राशि बकाया है, उसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी गई है।
-