Greater Noida News : बसपा नेता के बेटे की हुई हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

Aug 30, 2024 - 09:06
Greater Noida News : बसपा नेता के बेटे की हुई हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
Symbolic image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में वर्ष 2022 में बसपा नेता के बेटे की हुई हत्या के मामले में जनपद गौतम बुध नगर की न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक आरोपक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसके ऊपर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

 जिला शासकीय अधिवक्ता ब्रह्मजीत भाटी ने बताया कि 30 वर्षीय राहुल भाटी पुत्र गोविंद भाटी की वर्ष 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उनके शव को जुनपद गांव के जंगल से बरामद किया था। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में प्रवेश भाटी को गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और बाइक बरामद हुई। जांच में पता चला कि राहुल की हत्या करने के बाद प्रवेश उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता गोविंद भाटी मेरठ जोन के बसपा के कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिला जज अविनाश सक्सेना की अदालत में चल रही थी।

Greater Noida News : 

 न्यायालय ने पुलिस की चार्जशीट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के बयान और दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद आरोपी को दोषी माना तथा उसे आजीवन कारावास की सजा, और 20 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। मालूम हो कि इस हत्याकांड ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सनसनी पैदा कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर काफी दिनों तक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था