Greater Noida News : मिलावटी प्रसाद खाने से मुख्य पुजारी सहित चार लोगों की तबीयत बिगड़ी
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चक शाहबेरी गांव मे स्थित शीतला माता मंदिर में रखा प्रसाद खाने के बाद बीती रात को पुजारी समेत 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ने आकर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। मंदिर के एक पुजारी ने प्रसाद सभी में बांटा। उन्होने मुख्य पुजारी सहित कई लोगों को प्रसाद दिया। प्रसाद खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों के मुंह में तेज जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। पुजारी ने जोर से आवाज लगाकर कहा कि जिन लोगों ने प्रसाद नहीं खाया वे ना खाए तथा जिन्होंने खाया है वे तुरंत थुक दें।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य पुजारी शिबू पंडित, विजय बहादुर, संजय प्रसाद, शिवकुमार गंभीर हो गए। उन्हें सांस लेने में परेशानी आने लगी तथा उनके मुंह में तेज जलन होने लगी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नोएडा के जिला अस्पताल से शिबू पंडित और संजय प्रसाद को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। आज सुबह को सभी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौके पर औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी पहुंची। उन्होंने जांच की तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रसाद में गलती से कास्टिक सोडा या कपूर मिल गया है, जिसकी वजह से लोगों की तबीयत खराब हुई है।

