Greater Noida News : मौसेरे भाई पर किशोरी को अगवा करने का आरोप, छुड़ाने गई मां को दिया धक्का

Aug 20, 2024 - 16:28
Greater Noida News : मौसेरे भाई पर किशोरी को अगवा करने का आरोप, छुड़ाने गई मां को दिया धक्का
Google image

Greater Noida News : थाना जारचा मे एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगो ने उसकी नाबालिक बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरन अगवा कर लिया। जब वह अपनी बेटी को बचाने गई तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की रिपोर्ट जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया की बीती रात को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अगस्त को एक बजे के करीब उसकी बहन का बेटा इरशाद अली उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर ले गया। पीड़िता का आरोप है कि वह एक मजलिस में भाग लेकर घर लौट रही थी, तो उसने देखा कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग उसकी बेटी को मोटरसाइकिल बैठाकर ले जा रहे हैं। उसने अपनी बेटी को छुड़ाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसे धक्का मार दिया, तथा वह नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय की बेटी 18 अगस्त से घर से लापता है। वह बाजार में सामान खरीदने गई थी। लेकिन लौटकर नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने वकील पुत्र समर पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है।