Ghaziabad News : राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर यातायात का होगा डायवर्जन
Ghaziabad News : भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए 26 अक्तूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके लिए एयरपोर्ट समेत इंदिरापुरम में कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा।
DCP Traffic Ghaziabad Police : डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि डायवर्जन 26 अक्टूबर की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने बताया कि भोपुरा, तुलसी निकेतन से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओऱ से सभी प्रकार के भारी वाणिज्यिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
ये सभी वाहन करन गेट गोल चक्कर से बीकानेर गोलचक्कर से होकर मोहननगर होते हुए आगे जाएंगे। - सीआईएसएफ टी प्वाइंट से वसुंधरा की ओऱ सभी प्रकार के भारी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ये वाहन सीआईएसएफ टी-प्वाइंट से एनएच नौ से होकर यूपीगेट होते हुए आगे जाएंगे। - वसुंधरा से सीआईएसएफ टी-प्वाइंट की ओर सभी प्रकार के भारी वाणिज्यिक वाहन का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन वसुंधरा से डाबर होते हुए यूपीगेट से एनएच होते हुए जाएंगे। - वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ टी-प्वाइंट से वसुंधरा के बीच हल्के निजी वाहनों का भी आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा।

