Ghaziabad News : दुकानदार ने दलित युवती के साथ किया बलात्कार

Nov 21, 2025 - 15:50
Ghaziabad News : दुकानदार ने दलित युवती के साथ किया बलात्कार
Symbolic Image

Ghaziabad News : खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक दलित युवती ने एक दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है। वह सौंदर्य प्रसाधन का कुछ समान खरीदने के लिए अजीत सिंह की दुकान पर गई थी। उस समय दुकान पर सामान नहीं मिला। इस पर अजीत सिंह ने सामान ऑनलाइन मंगवाकर पहुंचाने की बात कही और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद आरोपी उसके संपर्क में आया तथा दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

आरोप है कि अजीत उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया और उससे जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया। करीब छह महीने तक आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती के अनुसार इसी बीच उसे शिवानी नाम की महिला ने फोन करके बताया कि वह आरोपी अजीत की पत्नी है। जब युवती ने आरोपी से बात की तो उसने कहा कि जल्द ही वह अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा। इसी बीच हुआ गर्भवती हो गई। उसका आरोप है कि आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करवाया।

 पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान अजीत ने दुकान की जरूरत बताकर उनसे छह लाख रुपये भी ले लिए। पीड़िता के अनुसार अक्तूबर 2025 में उन्होंने अजीत से शादी करने के कहा तब आरोपी ने उन्हें जाति सूचक अपशब्द कहते हुए गाली गलौज की। यहां तक कि चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।