Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के भोगपुर गांव में बीती रात को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Police Station Dadri News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजकमल निवासी ग्राम भोगपुर ने आज सुबह को थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विवेक पुत्र मनोज, अभिषेक पुत्र मनोज, विजेंद्र पुत्र लख्मी व तपेश पुत्र जीते ने उसके भाई बब्बल की 29 जुलाई की रात को गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभिषेक पुत्र मनोज तथा विजेंद्र पुत्र लख्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।
Police Station Dadri News : उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक बब्बल व नामित अभियुक्त गण एक ही परिवार के थे। मृतक व मुख्य अभियुक्त विवेक की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी। दोनों अधिकतर साथ में रहते थे। घटना के समय भी दोनों साथ में थे। अचानक गोली चलने से बब्बल की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है, शांति व्यवस्था बनी हुई है।