Dadri News : तीन किशोर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के आमका गांव से तीन नाबालिक बच्चे लापता हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बच्चों के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव आमका के रहने वाले अवनीश, ललन और अमरपाल के तीन बच्चे जिनकी उम्र 14 से 12 वर्ष के बीच है, मंगलवार शाम के समय गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। तीनों बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन को चिंता हुई, तथा उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि जब बच्चों का सुराग नहीं मिला तो चौपाल पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। पुलिस के आते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को कोई गैंग उठाकर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस विधि और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि एक बच्चा जो की 14 वर्ष का है उसने अपने घर में रखा हुआ गुल्लक तोड़ा है, तथा उसमें रखा हुआ पैसा लेकर गया है।
पुलिस को आशंका है कि तीनों बच्चे कहीं एक साथ घूमने- फिरने के उद्देश्य से घर से निकल गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।