Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट सहित 34 मुकदमे है दर्ज 

Mar 6, 2025 - 10:33
Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट सहित 34 मुकदमे है दर्ज 
Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल ,अवैध हथियार तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए माल को बेचकर इकट्ठी की गई 7,500 की नगदी बरामद किया है।
Noida News :
  पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस बुधवार की देर रात को सेक्टर 54 के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय वहां से भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मक्कू उर्फ मारक उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू पुत्र हारून निवासी सिविल लाइन जनपद मेरठ उम्र 32 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा तथा विभिन्न लोगों से हुई लूट से संबंधित सामान बेचकर इकठ्ठी की गई 7,500 रूपए की नगदी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के ऊपर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न  थानो में लूटपाट, चोरी ,अवैध हथियार रखने सहित 34 मुकदमे दर्ज है।