Noida News : सोसाइटी की छत से गिरा अज्ञात व्यक्ति, मौत

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी की छत से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की आज मौत हो गई है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 स्थिति ओमेक्स सोसाइटी में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई है। यह व्यक्ति कौन था, और कहां से सोसाइटी में आया था, इसके बारे में वहा के लोगों को कुछ भी पता नहीं है। पुलिस को आशंका है कि या तो यह व्यक्ति किसी के घर पर काम करने आया था, या चोरी की वारदात करने की नीयत से सोसाइटी में घुसा था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।