Noida News : अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

Jul 5, 2024 - 19:52
Noida News : अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर 8 के जेपी कंपनी के आउटलेट वाले कट के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए शुक्रवार की शाम को एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार सर्वेश सिंह पुत्र रामधनी सिंह उम्र 48 वर्ष मूल निवासी दोहरीघाट जनपद मऊ की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस -वन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।