Noida News : अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, एक घायल

Jun 16, 2025 - 13:39
Noida News : अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, एक घायल
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के नेशनल हाईवे -24 पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो लोगों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एक की मौत हो गयी,जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Police Station Thana Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुनील उम्र 28 वर्ष अपने साथी पवन के साथ बाइक पर बैठकर गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे -24 पर सेक्टर 63 के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आज तड़के करीब 3 बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। जबकि पवन की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।