Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो अज्ञात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो अज्ञात लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि लू के चलते उनकी मौत हुई है।
Police Station (Thana) Sector - 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक ऑटो चालक जिसकी उम्र 32 वर्ष है उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शवो की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

