Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दोनों की आत्महत्या, 4 की संदिग्ध हालात में मौत
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। वहीं चार लोगों की संधि परिस्थितियों में मौत हो गई है ।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाली तारा पत्नी कृष्ण कुमार उम्र 22 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में ही रहने वाले कुंदन पुत्र अशोक कुमार निवासी सेक्टर 52 ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले संतोष कृष्ण कुमार निवासी सेक्टर 27 उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले रमेश परिहार मूल निवासी नेपाल राष्ट्र उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर 39 पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले तरुण राय उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में ही रहने वाले जवाहर पाल उम्र 44 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एलजी कंपनी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी कंपनी के पास जंगल में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस हादसा या हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि एलजी कंपनी के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की मृतक की उम्र 35 वर्ष है, तथा वह पुरुष है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोग और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।