Noida News : छात्र समेत दो ने की आत्महत्या

Nov 13, 2025 - 12:56
Noida News : छात्र समेत दो ने की आत्महत्या
Symbolic Image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर एक छात्र समेत दो लोगों ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में 40 वर्षीय दिवाकर सिंह परिवार के साथ रहते थे। वह हरियाणा की कंपनी में नौकरी करते थे। दिवाकर सिंह की पत्नी भी किसी कंपनी में नौकरी करती है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दिवाकर सिंह की पत्नी ड्यूटी पर गई थी, जबकि दिवाकर घर में अकेले थे। इसी बीच उन्होंने फ्लैट में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया की पत्नी जब रात के समय घर लौटी तो उन्होंने पति को पंखे के फंदे से लटका हुआ पाया, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

 घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Police Station Ecotech-1 Noida News : थाना ईकोटेक-1 के प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से उत्तम नगर सोनीपत हरियाणा के रहने वाला 20 वर्षीय धीरज तिवारी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहे थे। धीरज तिवारी कैंपस में बने रामशरणदास हॉस्टल में रहता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र हॉस्टल की छत से कूद गया है। उसे घायल अवस्था में जिम्स अस्पताल कासना में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि वहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया पता चला है कि छात्र ने खुदकुशी की है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।