Noida News : ट्रक चालक को लगा बिजली का करंट, मौत
Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 68 स्थित हल्दीराम कंपनी के बाहर खड़े ट्रक का दरवाजा बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गया। इस कारण ट्रक में करंट आ गया। इस घटना में ट्रक चालक को करंट लग गया, तथा उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अर्जित पुत्र युद्ध वीर सिंह निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 25 वर्ष जो की एसबीटीसी ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाते थे, वह सोमवार की देर रात को हल्दीराम कंपनी सेक्टर 68 के गेट पर सामान लोड करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में ट्रक का दरवाजा छू गया। जिसकी वजह से ट्रक में करंट आ गया, और ट्रक चालक को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे अरजीत को उपचार के लिए सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।